"गुजरात में विधानसभा चुनाव की तारीखों का एलान अभी तक नहीं हुआ है लेकिन<br />इसके पहले बीजेपी यहां कुछ बड़ा करने जा रही है. क्या होसकता है बीजेपी का<br />ये नया दाव ये आपको बताते है...<br /><br />जानकारी के अनुसार, गुजरात सरकार चुनाव के पहले यूनिफार्म सिविल कोड का<br />दांव चल सकती है. सरकार इसके लिए एक कमिटी का भी गठन कर सकती है. ये<br />कमेटी समान नागरिक संहिता की संभावनाएं तलाशेगी. इसके लिए विभिन्न पहलुओं<br />का मूल्यांकन किया जाएगा. हाईकोर्ट के रिटायर्ड जज इस कमेटी की अध्यक्षता<br />करेंगे. गुजरात के गृहमंत्री के मुताबिक यूनिफॉर्म सिविल कोड की<br />संभावनाओं को तलाशा जा रहा है.<br /><br />#GujaratElection2022 #BJP #UniformCivilCode #PMModi #GujaratElection #Congress #UCC #Delhi #RahulGandhi #SoniaGandhi #HWNewsHindi